बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'तेजस्वी को मानवता के नाते 1 हफ्ते का समय देगी बिहार सरकार, खाली करें बंगला'

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए फैसला दिया है. इस पर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रतिक्रिया दी है.

भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी

By

Published : Feb 8, 2019, 7:50 PM IST

पटना: पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पांच देश रत्न मार्ग स्थित बंगले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि यह तेजस्वी के लिए बड़ा झटका लगा है और उन्हें सबक भी मिला है. वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार तेजस्वी को बंगला खाली करने के लिए 1 हफ्ते का समय देगी.

पटना हाई कोर्ट से खारिज हो जाने के बाद तेजस्वी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. इस सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को खारिज करते हुए उनपर 50 हजार का जुर्माना लगाया है. वहीं, महेश्वर हजारी ने कहा कि जो एक भवन के लिए इतना लोभ-लालच घेरे हुए है. वो कहते हैं कि बिहार का सीएम बनेंगे.

भवन निर्माण मंत्री से बातचीत करते ईटीवी रिपोर्टर

एक हफ्ते का समय
महेश्वर हजारी ने कहा कि हमने अभी तक कोई जोर-जबरदस्ती न की थी. संविधान बचाओ रैली करने वाले खुद संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. हम कोर्ट के फैसले का अवलोकन करेंगे. इसके बाद पटना प्रशासन को बंगला खाली करवाने का आदेश देंगे. इसके लिए तेजस्वी को मानवता के नाते एक हफ्ते का समय देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details