पटना : बिहार में एनडीए और महागठबंधन, दोनों इस बात का दावा कर रहे हैं कि दोनों खेमे के विधायक एक-दूसरे के संपर्क में हैं. पहले आरजेडी से श्याम रजक की ओर से दावा किया गया कि जेडीयू के 15 विधायक संपर्क में हैं. उसके बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह ने कांग्रेस में टूट होने की बात कही. वहीं, कांग्रेस के कीर्ति आजाद की ओर से जेडीयू विधायकों की टूटने की बात कर रहे हैं. हम प्रवक्ता विजय यादव तो ये तक कहते हैं कि आरजेडी के विधायक पाला बदलने के इंतजार में हैं.
पूरे मामले पर सत्तारूढ़ दल जेडीयू के नेता और पूर्व मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. विपक्ष के नेता मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह का प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं. विपक्ष के लोग टीआरपी बढ़ाने के लिए बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी जेडीयू के नेता एकजुट हैं. नीतीश कुमार की पार्टी सुशासित पार्टी है और जदयू के सभी विधायक बिहार के विकास कार्य में मिलकर काम कर रहे हैं.
पटना से अविनाश की रिपोर्ट बिहार : 20 में हर दिन हुए 8 मर्डर, 'ट्रिपल सी' के लिए CM नीतीश का क्या है ACTION?
जेडीयू के विधायक एकजुट
कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह के बयान पर महेश्वर हजारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान का हवाला देते हुए कहा कि जेडीयू किसी भी कांग्रेसी विधायक के संपर्क में नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार और राष्ट्रीय अध्यक्ष जो आदेश देते हैं, पार्टी के सभी विधायक उस पर अमल करते हैं. जेडीयू के जितने विधायक हैं वो सभी एक साथ मिलकर बातचीत करते हैं. कहीं कोई ऐसी बात नहीं कि जेडीयू में टूट होगी, सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी हो रही है.
तेज प्रताप बोले- पहले PM लगवाएं टीका फिर हम लगवाएंगे, नित्यानंद ने कहा- सद्बुद्धि दें भगवान
सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट?
विधानसभा चुनाव में जेडीयू के खराब प्रदर्शन के बाद से लगातार आरजेडी की तरफ से निशाना साधा जा रहा है और ये बात कही जा रही है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार पूरे 5 साल नहीं चल पाएगी. मतलब साफ है कि पार्टी के विधायक खेमा बदल लेंगे. वहीं, आरजेडी के तरफ से तो नीतीश कुमार को ऑफर भी दे दिया गया कि वो तेजस्वी को सीएम बना खुद दिल्ली जाकर पीएम पद के लिए तैयारी करें. इस सियासी बयानबाजी पर जेडीयू नेता महेश्वर हजारी ने सिर्फ मीडिया पब्लिसिटी करार दिया.
पढ़ें ये खबर :मुजफ्फरपुर में बैंक से दिनदहाड़े 17 लाख की लूट, एक शख्स को मारी गोली