पटना: देश में आगामी लोकसभा चुनाव का बिगुल बाज चुका है. सभी राजनैतिक दल अपने स्तर से चुनावों की तैयारी में जुट गए हैं. वहीं, बिहार में एनडीए में हुई सीट बंटवारे की घोषणा के बाद गठबंधन में गर्मागर्मी तेज हो गई है. बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर ने कहा है कि सूबे की सभी 40 सीटों पर एनडीए की फतह होगी.
लोस चुनाव पर JDU के बोल- जो बच्चा हर रोज पढ़ता है, उसे एक्जाम के दिन पढ़ने की जरुरत नहीं - jdu leader
लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि पार्टी की तैयारी पूरे चरम सीमा पर है. एनडीए 40 की 40 सीटों पर विजयी हासिल करेगी.
जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता सह बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने जीत का दावा करते हुए कहा, जो बच्चा हर दिन पढ़ता है, उसे इम्तिहान के दिन पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ती है. वहीं, उन्होंने कहा हमारी सरकार ने हर क्षेत्र का विकास किया है. विकास के किये गए कामों को लेकर लोगों के बीच जाएंगे और हम बिहार की 40 की 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे.
विपक्ष पर निशाना
महेश्वर हजारी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता पीछले पंद्रह साल को नहीं भूली है. पिछली सरकारों के कार्यकाल को नहीं भूली है. जनता इनको इस बार भी सबक सिखाएगी. बहरहाल, चुनाव से पहले हर कोई जीत का दावा करता है. लेकिन देश की जनता ही ये तय करेगी कि वो किसे सिर आंखों पर बिठाएगी और किसे जमीन पर.