नई दिल्ली/पटना: राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने कहा कि आरएलएसपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा मंगलवार से बिहार में 'नीतीश हटाओ, भविष्य बचाओ' पदयात्रा निकालेंगे. उससे मजबूर होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ेगा.
माधव आनंद ने कहा कि जब बिहार में बच्चों की चमकी से मौत हो रही थी. खासकर, मुजफ्फरपुर में तो नीतीश 19 दिन के बाद मुजफ्फरपुर गए. सरकार की लापरवाही के कारण बिहार में कई बच्चे चमकी बुखार की चपेट में आकर मर गए. नीतीश कुमार 15 साल से बिहार के मुख्यमंत्री हैं लेकिन बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था कभी भी अच्छी नहीं रही. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था हमेशा चरमराई हुई रही. उसके जिम्मेदार सिर्फ नीतीश कुमार हैं.
माधव आनंद, प्रवक्ता रालोसपा 'इस्तीफे के लिए कर देंगे मजबूर'
माधव आनंद ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ये लोग कभी इस्तीफा नहीं देंगे इसलिए उपेंद्र कुशवाहा पदयात्रा करके जन-जन तक जाएंगे. हम लोग जनता के पास जाएंगे और नीतीश को इस्तीफा देने पर मजबूर कर देंगे.माधव आनंद ने कहा कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार को इतने सालों से मुख्यमंत्री बना कर रखा है, हर बार चुनाव में जनता नीतीश को जीताती रही है. लेकिन अब जनता नीतीश के खिलाफ में है और नीतीश कुमार को सड़क पर लाने का मन बना चुकी है. उपेंद्र कुशवाहा जो पद यात्रा निकालेंगे, उसको लेकर जनता आरएलएसपी के साथ खड़ी है और हम लोगों का पूरा समर्थन कर रही है.
बता दें कि आरएसएसपी प्रमुख मुजफ्फरपुर से अपनी ये पद यात्रा निकालेंगे. जो 6 जुलाई को पटना में जाकर खत्म होगी.