बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जेल में अनंत सिंह की हो सकती है हत्या, भूमिहार होने की मिल रही सजा'

बेऊर जेल में एके-47 मामले में 14 दिन की रिमांड पर भेजे गए अनंत सिंह के पूरे मामले को रालोसपा ने राजनीतिक साजिश करार दिया. पूरे मामले पर आरएसएलपी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद ने बड़ा बयान दिया है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 27, 2019, 7:07 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 12:29 PM IST

पटना:14 दिन की रिमांड पर बेऊर जेल में कैद बिहार के मोकामा से निर्दलीय एवं बाहुबली विधायक अनंत सिंह मामले पर रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह जेल में भी सुरक्षित नहीं हैं, वहां भी उनकी हत्या की जा सकती है.

रालोसपा के मुख्य प्रवक्ता माधव आनंद ने कहा, 'अनंत सिंह जेल में भी सुरक्षित नहीं हैं, बिहार पुलिस और बिहार सरकार उनकी जेल में हत्या करवा सकती है.' बता दें कि रविवार को अनंत सिंह कड़ी सुरक्षा के बीच बेऊर जेल भेजे गए थे. इसके बाद माधव आनंद ने ये बयान दिया.

माधव आनंद, प्रवक्ता रालोसपा

'भूमिहार होने की सजा'
आनंद ने आगे कहा, अनंत सिंह भूमिहार समाज के हैं और उनके साथ पूरा भूमिहार समाज खड़ा है. लिहाजा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भूमिहार समाज का समर्थन नहीं मिल रहा है. इसलिए उनको जानबूझकर फंसाया जा रहा है.

साजिश हो रही है- माधव आनंद
माधव आनंद ने कहा कि अनंत सिंह के साथ राजनीतिक साजिश की जा रही है. एएसपी लिपि सिंह जब दिल्ली के साकेत कोर्ट आई तो वह सांसद की गाड़ी में आई. यह सब दिखाता है कि अनंत सिंह के खिलाफ किस तरह की साजिश हो रही है.

Last Updated : Aug 27, 2019, 12:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details