पटना: बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि पुलिस प्रशासन सरकार की नीतियों पर काम कर रही है. राज्य सरकार विपक्ष के उठाये जा रहे मुद्दों को दबाना चाहती है. मदन मोहन झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि विरोधी पार्टी को निशाना बनाकर बिहार की पुलिस काम कर रही है.
कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष आशुतोष शर्मा को बिहार बन्द के दौरान सीएए का विरोध करने पर गिरफ्तार किया गया. साथ ही आशुतोष के खिलाफ एक समय में दो एफआईआर दर्ज करायी गईं थीं. वह अभी भी वह जेल में बंद है. बिहार बंद के दौरान पत्रकारों पर हमला करने का भी उन पर आरोप लगाया गया था. उसके साथ-साथ बिहार पुलिस ने उन पर एक और प्राथमिकी दर्ज कर दी. यही कारण है कि अभी तक वह जेल से रिहा नहीं हुए हैं. इसी को लेकर मदन मोहन झा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है.
पटना से कुंदन कुमार की रिपोर्ट 'विरोधियों को फंसाने में सरकार झोंक रही पूरी एनर्जी'
मदन मोहन झा ने कहा कि सरकार अपनी पूरी एनर्जी विरोधियों को फंसाने में लगा रही है. हमारे आंदोलित ग्रामीण अध्यक्ष को फंसाया गया है. वो 15 दिनों से जेल में हैं. सरकार सोच रही है कि 5 साल मिले हैं तो सरकार कुछ भी करेगी. लेकिन ऐसा नहीं है. जनता आंदोलित हो उठी है. जब जनता आंदोलित होती है, तो सरकार का क्या होता है, सभी जानते हैं.
'कांग्रेस नेता के हत्या का नहीं हुआ खुलासा'
मदन मोहन झा ने कहा कि लगातार राज्य की जनता सरकार की सभी नीतियों का विरोध और आंदोलन कर रही है. लेकिन सरकार इस आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हाजीपुर में युवा कांग्रेस के नेता की हत्या के 12 दिन हो गए हैं लेकिन अपराधी अभी तक पहचाने नहीं गए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था ठीक नहीं है. इसको लेकर राज्य सरकार की जवाबदेही बनती है. राज्य सरकार को चाहिए कि वह अपराध पर नियंत्रण करे. लेकिन वो विपक्षियों को दबाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.