पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बिगुल फूंकने को तैयार है. इसके लिए कांग्रेस 1 से 15 सितंबर तक रैली करेगी. ये रैली वर्चुअल माध्यम से जिलेवार होंगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए रैली के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के सभी नेता जनता तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं. इसके लिए हमने एक से 15 सितंबर तक रैली करने का निर्णय लिया है. रैली के माध्यम से जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे. इस रैली को पार्टी के शीर्ष नेता भी संबोधित करेंगे. रैली में शीर्ष से लेकर जिला स्तर के नेता मंत्री लोगों से जुड़ेंगे. मदन मोहन झा ने बताया कि राहुल गांधी भी इस रैली को संबोधित करेंगे.