पटना : कृषि कानून को लेकर देशभर में भारत बंद का बिगुल फूंका गया है. वहीं, बिहार में भी इसका व्यापक असर देखने को मिल रहा है. सूबे की विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर आंदोलित किसानों की मांग का समर्थन कर रही हैं. पटना में कांग्रेस ने बंद का समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सड़क पर बैठ गए और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ निशाना साधा.
मदन मोहन झा ने कहा कि कृषि बिल किसानों के लिए खतरनाक है. उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा और यूपी के किसान इसे भलि-भांति जानते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार या तो बिल वापस ले या तो इसमें संशोधित करें. पटना में कई जगह दुकानें खुली हैं इसपर मदन मोहन झा ने कहा कि हम किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती नहीं कर रहे हैं. लोग समझदार हैं अपील करते ही वो दुकानें बंद कर दे रहे हैं. इस बंद को सफल बनाने के कांग्रेस पार्टी सभ्यता के साथ किसानों का समर्थन कर रही है.