बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नए राज्यपाल से हैं काफी उम्मीदें, शिक्षा जगत में होगा सुधार' - Education Minister Krishna Nandan Verma

शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि नए राज्यपाल से शिक्षा जगत में सुधार की बहुत उम्मीद है. बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन ने भी शिक्षा के क्षेत्र सुधार के कई कार्य किए थे. अब नए राज्यपाल से भी काफी उम्मीदें हैं.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 29, 2019, 2:42 PM IST

पटना: बिहार के 40वें राज्यपाल के रूप में फागू चौहान ने राजभवन में शपथ ली. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एपी शाही ने उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री और सहकारिता मंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

'शिक्षा जगत में होगा सुधार'
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि नए राज्यपाल से शिक्षा जगत में सुधार की बहुत उम्मीद है. बिहार के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन ने भी शिक्षा के क्षेत्र सुधार के कई कार्य किए थे. अब नए राज्यपाल से भी काफी उम्मीदें हैं.

नेताओं के बयान

'बेहतर कार्य करने की उम्मीद'
सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने भी नए राज्यपाल फागू चौहान को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के विकास में नए राज्यपाल अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. उनके पास काफी लंबा अनुभव है, इसलिए वह राज्य के लिए जरूर बेहतर कार्य करेंगे.

कई बड़े नेता रहे मौजूद
बता दें कि पटना के राजभवन परिसर स्थित राजेन्द्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और कई दलों के नेता शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details