बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्पीडी ट्रायल पर बोले अनंत सिंह के वकील- इससे हमें कोई दिक्कत नहीं, कोर्ट की बढ़ी परेशानी - अनंत सिंह के घर से एके-47 बरामद

अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार का कहना है कि पटना सिविल कोर्ट में ही सबसे ज्यादा मामले लंबित हैं. जिसके लिए उन्हें बार-बार भागलपुर से लाया जा रहा है.

अनंत सिंह (फाइल फोटो)

By

Published : Nov 8, 2019, 8:01 PM IST

पटना:मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना सिविल कोर्ट में पेश करने के बाद वापस भागलपुर जेल भेज दिया गया है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच अनंत सिंह को लाया-ले जाया जा रहा है. दो मामलों में सुनवाई के लिए अनंत सिंह शुक्रवार को पटना कोर्ट में पेश हुए.

मामले की जानकारी देते हुए बाहुबली विधायक के वकील सुनील कुमार ने न्यायालय की कार्रवाई पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह के कई मामले पटना सिविल कोर्ट में ही लंबित हैं, तो उन्हें भागलपुर जेल में क्यों रखा गया है. स्पीडी ट्रायल हो रहा है जिसमें बार-बार अनंत सिंह की पेशी हो रही है. इससे न्यायालय और अनंत सिंह दोनों को परेशानी हो रही है.

सुनील कुमार, अनंत सिंह के वकील

न्यायालय और अनंत सिंह दोनों को हो रही समस्या
अनंत सिंह के वकील सुनील कुमार का कहना है कि पटना कोर्ट में ही सबसे ज्यादा मामले लंबित हैं. जिसके लिए उन्हें बार-बार भागलपुर से लाया जा रहा है. शुक्रवार को बाढ़ के 75/19 और बेउर के 118/15 मामले में अनंत सिंह को पटना सिविल कोर्ट में पेश किया गया. लेकिन, वकीलों की हड़ताल होने के कारण बहस नहीं हो सकी. कोर्ट ने अगली सुनवाई 13 और 14 नवंबर को तय की है.

अनंत सिंह के वकील का बयान

यह भी पढ़ें:इस्तीफा देने के बाद फडणवीस बोले- ढाई-ढाई साल का फैसला नहीं हुआ था

अनंत सिंह के वकील ने दी दलील
बाहुबली विधायक के वकील सुनील कुमार ने बताया है कि फिलहाल अनंत सिंह के 15 से 17 मामले पटना सिविल कोर्ट में चल रहे हैं. इस बीच अनंत सिंह को एके-47 बरामदगी मामले में भागलपुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है. कई बार ऐसा हुआ है कि एमपी एमएलए कोर्ट में तारीख पड़ने के बावजूद आरोपी बाहर जेल में होने के कारण पेश नहीं हो पाते हैं जिस कारण स्पीडी ट्रायल पर भी प्रभाव पड़ता है. इसी तरह अनंत सिंह को भागलपुर जेल शिफ्ट किए जाने के कारण उनपर चल रहे स्पीडी ट्रायल में परेशानी आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details