पटना:प्रदेश में तकरीबन 18 जिलों में बाढ़ से भारी क्षति हुई है. सरकार सभी जिलों में हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट जल्द ही केंद्र सरकार को भेजेगी. आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने बताया कि केंद्रीय टीम प्रदेश दौरे पर आई थी. टीम ने पटना और भागलपुर सहित कई बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया है. इसके बाद राज्य सरकार की ओर से भी रिपोर्ट केंद्र को सौंपी जाएगी.
'बिहार में करोड़ों की क्षति, केंद्र को जल्द रिपोर्ट सौंपेगी सरकार'
पूरे राज्य में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 97 पहुंच गई है. इनमें 36 लोगों की मौत डूबने से हुई है.
बिहार सरकार जल्द ही बाढ़ से हुई क्षति का रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी कर रही है. सरकार का मानना है कि इस बार शहरी क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है. पटना में जलजमाव से सैकड़ों घर डूब गए हैं. इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है. शहरी इलाकों में मुआवजा की राशि पर अभी आपदा मंत्री कुछ भी साफ नहीं कह रहे हैं.
क्या बोले लक्ष्मेश्वर राय...
आपदा मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का मानना है कि इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने बताया कि जहां भी आवश्यकता महसूस हो रही है. वहां राहत शिविर और सामुदायिक रसोई चलाए जा रहे हैं. राज्यभर में बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या 97 पहुंच गई है. इनमें 36 लोगों की मौत डूबने से हुई है.
- अचानक आई त्रासदी से निपटने के लिए आपदा विभाग ने मजबूती से काम किया है. मंत्री का मानना है कि आगे भी जहां आवश्यकता पड़ेगी. विभाग मुस्तैदी से आम जनता की सेवा में जुटा रहेगा.