नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता बिहार में एनआरसी (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन) लागू करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, जनता दल यूनाइटेड ने बीजेपी की मांग को खारिज कर दिया है. जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि एनआरसी असम के लिए ही सही था. बिहार में इसकी जरूरत नहीं है और प्रदेश में ये लागू भी नहीं होगा.
केसी त्यागी ने कहा कि सियासत में हर व्यक्ति को अपने विचार का प्रसार प्रचार करने का अधिकार है, बिहार में एनआरसी पर चर्चा तक की भी जरूरत नहीं है. बता दें बीजेपी के कुछ नेताओं का कहना है कि बिहार के कई जिलों, जिसमें सीमांचल और कोसी का इलाका शामिल है. वहां अवैध बांग्लादेशी घुसपैठिए मौजूद हैं, जिन्हें बाहर करना चाहिए. इसके चलते बिहार में एनआरसी लागू होना जरूरी है.