बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले केसी त्यागी- J&K संशोधन बिल पर सरकार को नहीं होगी परेशानी - statemnet of kc tyagi

जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आरक्षण संबंधित विधेयक बिल का समर्थन सभी पार्टियां कर चुकी है. इसको पास कराने में सरकार को कोई परेशानी नहीं होगी.

केसी त्यागी, जेडीयू नोता

By

Published : Aug 5, 2019, 11:49 AM IST

नई दिल्ली/पटना: जम्मू-कश्मीर में चल रहा सियासी घमासान उफान पर है. प्रधानमंत्री आवास में इसको लेकर एक बैठक की गई. जिसमें पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे. आज राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी बयान दिया. इस मामले पर जेडीयू नेता केसी त्यागी का भी बयान आया है.

पार्टी का संशोधन बिल पर समर्थन
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आरक्षण संबंधित विधेयक बिल का समर्थन सभी पार्टियां कर चुकी है. इसको पास कराने में सरकार को कोई परेशानी नहीं होगी. उन्होंने गृह मंत्री की गोपनीय बैठक से सवाल पर कहा कि जिस तरह के हालात कश्मीर में बने हुए हैं. इस पर गंभीरता बरतते हुए गृह मंत्री की गोपनीय बैठक चलती रहती है.

केसी त्यागी, जेडीयू नेता

कश्मीर मुद्दे पर 'महबूबा' की बैठक
कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की बैठक के सवाल पर जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हालात जब काबू में नहीं होती है तो इस प्रकार की मीटिंग होती रहती है. इससे किसी को घबराने की जरुरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details