बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्रकार ने बयां किया दर्द- तेज प्रताप के ड्राइवर ने चढ़ा दी थी गाड़ी, फिर बाउंसरों ने पीटा - ceo bihar

तेज प्रताप के बाउंसरों ने पत्रकार की पिटाई की है. पीड़ित पत्रकार ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बाउंसरों ने आक्रोश में आकर उसकी पिटाई की है.

statement-of-journalist-on-bouncer-of-tej-pratap

By

Published : May 19, 2019, 2:06 PM IST

पटना: सातवें चरण के तहत चल रहे मतदान में तेज प्रताप यादव मतदान करने के बाद जैसे ही अपनी गाड़ी पर बैठे. पत्रकारों ने सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया. इस दौरान उनके बाउंसर्स और वहां मौजूद पत्रकार के बीच झड़प हो गई.
राजधानी के बूथ संख्या 160 पर वोट करने पहुंचे तेज प्रताप यादव के बाउंसरों ने पत्रकार के साथ मारपीट की है. ई रिक्शा से वोट डालने पहुंचे तेज प्रताप को उनके बाउंसर लग्जरी गाड़ी लेकर पोलिंग बूथ पहुंचे. तेज के वोट डालने के बाद जैसे ही तेज प्रताप अपनी गाड़ी पर बैठे, बाउंसरों ने पत्रकारों को रोकने के लिए गाड़ी चला दी.

घटना के बारे में बताता पीड़ित पत्रकार

क्या बोला पीड़ित पत्रकार
पत्रकार ने ईटीवी भारत से पूरी घटना का जिक्र करते हुए बताया कि तेज प्रताप की कवरेज के दौरान उनकी गाड़ी का पहिया उसके पैर पर चढ़ गया. पहिये की चपेट में आए रिपोर्टर का कैमरा तेज प्रताप की गाड़ी के शीशे पर जा गिरा. जिससे उनका शीशा टूट गया. लिहाजा, उनके बाउंसरों ने पत्रकार पर हमला कर दिया.

चोटिल हुआ पत्रकार
तेज प्रताप के बाउंसर की मार से पत्रकार को काफी चोट आई है. पत्रकार ने बताया कि बाउंसरों ने आव देखा ना ताव बस उस पर टूट पड़े. सवाल यहां ये भी है कि मतदान केंद्र में वो अपने निजी सुरक्षाकर्मियों को लेकर कैसे पहुंच गए. इससे पहले भी तेज प्रताप विधानसभा में ऐसा कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details