नई दिल्ली: बिहार एनडीए में सीएम कैंडिडेट को लेकर खींचतान चल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन में भी यही हाल है. आरजेडी ने ऐलान तो कर दिया है कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन की तरफ से सीएम कैंडिडेट होंगे. लेकिन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आरजेडी के इस ऐलान को ही खारिज कर दिया है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार महागठबंधन में कई दल हैं, कोई एक पार्टी ऐलान कर दे कि यही सीएम कैंडिडेट होंगे. ऐसे में महागठबंधन कैसे चलेगा? सब दल आपस में बैठेंगे, मिलकर बातचीत करेंगे, मंथन होगा. तब कोई निर्णय होगा कि किसके नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ना है और सीएम कैंडिडेट कौन होगा.
जीतन राम मांझी, हम प्रमुख बड़ी बैठक में बड़ा ऐलान- मांझी
जीतन राम मांझी ने कहा कि 12 अक्टूबर को राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि है और उस दिन बिहार में महागठबंधन की बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में महागठबंधन के सभी दल रहेंगे, लेफ्ट की भी सभी पार्टियां रहेंगी. उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ना है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन का सीएम पद उम्मीदवार कौन होगा.
कई दिग्गज नेता हैं- मांझी
पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि महागठबंधन में कई दिग्गज नेता हैं और सब में काबिलियत है. इसलिए सीएम कैंडिडेट पर फैसला जल्दबाजी में नहीं लिया जाएगा. अभी तो बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. बिहार विधानसभा का चुनाव भी अगले साल होना है.