नई दिल्ली: बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने मांग की है कि संपूर्ण क्रांति ट्रेन को झारखंड के मधुपुर से खोला जाए. वहां से ट्रेन पटना आए, फिर वहां से दिल्ली जाए. लेकिन अगर ऐसा हुआ तो बिहार के लोगों को दिक्कत होगी. ट्रेन भी लेट होती रहेगी.
हम प्रमुख ने कहा कि मधुपुर निशिकांत जी का अपना क्षेत्र है इसलिए वो इस तरह की मांग कर रहे हैं. लेकिन हम नहीं चाहते कि संपूर्ण क्रांति ट्रेन मधुपुर झारखंड से खुले. वहीं, उन्होंने बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी नेता हमेशा सीएम नीतीश के खिलाफ बोलते रहते हैं. जेडीयू और बीजेपी में लगातार कई मुद्दों पर मतभेद है और इन दोनों पार्टियों की आपस में बन नहीं रही है.
सही से नहीं चल रही बिहार सरकार
मांझी ने कहा कि दोनों पार्टियों में मतभेद के कारण बिहार सरकार अच्छे से नहीं चल पा रही है. इसका असर बिहार की कानून व्यवस्था पर पड़ रहा है. बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. आए दिन हत्या, लूट जैसी घटनाएं हो रहीं हैं.