बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व IPS से मारपीट मामले पर बोले मांझी- अब अपराधियों को नहीं रहा कानून का डर

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि आज पूर्व आईपीएस के साथ ये घटना हुई तो लोग सवाल कर रहे हैं. ऐसा तो बिहार में आम लोगों के साथ हर रोज होता है.

जीतन राम मांझी

By

Published : Aug 14, 2019, 2:56 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं, उन्हें कानून का डर ही नहीं है, मंगलवार को शहर के जगनपुरा इलाके में बीच सड़क पर पूर्व आईपीएस अजय वर्मा की बाइकर्स गैंग के जरिए हुई पिटाई की चौतरफा निंदा हो रही है. नई दिल्ली गए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह काफी शर्मनाक है.

'शर्मनाक है मारपीट की ये घटना'
पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, पूर्व आईपीएस के साथ मारपीट बहुत ही शर्मनाक घटना है. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में आए दिन मारपीट, हत्या, बलात्कार और लूट जैसी घटनाएं हो रही हैं, कोई घटना होने के बाद पुलिस मदद भी नहीं करती है, पीड़ित खुद से ही अपना बचाव करते हैं. दर्द से कराहते रहते हैं.

जीतन राम मांझी से बातचीत करते पत्रकार

'ऐसा तो बिहार में हर रोज होता है'
मांझी ने ये भी कहा कि पूर्व आईपीएस के साथ जो हुआ है, वैसा तो बिहार में हर दिन आम लोगों के साथ होता रहता है. लेकिन उनकी कोई मदद नहीं करता. जीतन राम मांझी ने ये भी कहा कि अब राष्ट्रपति को बिहार पर नजर रखनी चाहिए. बिहार की स्थिति ठीक नहीं है और कोई भी सुरक्षित नहीं है.

क्या है पूरा मामला
मालूम हो कि अजय वर्मा जब खरीदारी करके अपनी पत्नी और बेटे के साथ लौट रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने पीछे से उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. इसके बाद ही मामला आगे बढ़ा और बाइकर्स गैंग ने उनकी पिटाई कर दी. अजय वर्मा की पत्नी और बेटे के साथ भी बदसलूकी की गई. घटना के दौरान आईपीएस की पत्नी पुलिस को कॉल करती रहीं, लेकिन किसी ने फोन रिसीव नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details