पटना: जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है कि चुनाव आयोग की घोषणा के बाद बिहार में 5 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी एनडीए शुरू कर देगी. उन्होंने दावा किया कि सीट शेयरिंग के मुद्दे पर एनडीए गठबंधन में कभी खटास नहीं होगी. उचित समय पर हमारा शीर्ष नेतृत्व सब फैसला कर लेगा. उन्होंने कहा की विपक्ष इस मुद्दे पर अनर्गल बयानबाजी न करे.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक ठाक है. महागठबंधन अपने दल के बारे में सोचे. वहीं उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता ये कह रहे हैं उन्हें याद होना चाहिए कि कुछ दिन पहले बीजेपी के एक विधान पार्षद लगातार मुख्यमंत्री को लेकर गलत बयानी करते थे. बीजेपी ने गठबंधन धर्म का पालन करते हुए उनकी बोलती बंद करवायी.