पटना: अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला शीघ्र आने की संभावना है. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है. ऐसे में फैसले की घड़ी करीब है. इसको लेकर सभी राजनीतिक दल लोगों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं. इस बाबत जदयू ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए.
अयोध्या के राम मंदिर और बाबरी मस्जिद विवाद सुलझने के आसार दिखाई दे रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट आने वाले कुछ दिनों में फैसला सुनाने जा रहा है. संभावित फैसले को लेकर राजनीतिक दल लोगों से संयम बरतने की अपील कर रहे हैं. जदयू प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा है कि लंबे समय से देशवासियों को इस फैसले का इंतजार था और फैसले की घड़ी करीब है. सुप्रीम कोर्ट, जो कुछ भी फैसला देगी, उसे सभी को स्वीकार करना चाहिए. अंजुम आरा ने कहा कि हमारे देश में न्यायपालिका सर्वोपरि है और उसके फैसले को सब को मानना और सम्मान करना चाहिए. जदयू भी माननीय कोर्ट के फैसले का सम्मान करता है. वहीं, उन्होंने लोगों से भी ऐसा करने की अपील की है.