पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है. जहां एक ओर प्रदेश में पोस्टर पॉलिटिक्स जारी है. वहीं, दूसरी ओर आरजेडी और जेडीयू एक दूसरे को डूबता जहाज बता रहे हैं. दोनों दलों की ओर से दावा किया जा रहा है कि विपक्षी दल से नेता और कार्यकर्ता उनके दल में आने के लिए तैयार बैठे हैं.
बिहार में वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर आयोजित चूड़ा-दही के भोज में आरजेडी के विधायक फराज फातमी ने शामिल होकर हलचल बढ़ा दी थी. वहीं, दूसरी ओर जदयू विधान पार्षद जावेद इकबाल अंसारी ने लालू प्रसाद यादव से मिलकर हलचल को तेज कर दिया है. आरजेडी और जेडीयू की तरफ से एक-दूसरे को डूबता जहाज बताया जा रहा है और यह दावेदारी भी हो रही है कि सबसे अधिक लोग उनकी पार्टी में आने के लिए तैयार बैठे हैं. आरजेडी की तरफ से तो यहां तक कहा जा रहा है कि सबको पता है. इस बार तेजस्वी एक्सप्रेस ही मंजिल पर पहुंचने वाली है.