पटना: जनसंख्या को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ट्वीट से बिहार में सियासी बवाल मचा है. सरकार में शामिल जेडीयू के मंत्री और अन्य नेताओं ने भी गिरिराज सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.
अशोक चौधरी का पलटवार
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि किसी खास जाति या धर्म को लेकर जनसंख्या से जोड़ना उचित नहीं है. इसे संपूर्ण रूप से देखने की जरूरत है. तभी समस्या का समाधान निकलेगा.
गुलाम रसूल बलियावी का बयान
वहीं, जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि गिरिराज सिंह तो लगातार कुछ न कुछ ऐसा बयान देते रहते हैं. लेकिन अगर बिहार में जनसंख्या तेजी से बढ़ी है तो उन्हें वह डाटा उपलब्ध कराना चाहिए कि किस धर्म या जाति के लोगों की जनसंख्या बढ़ी है.
गिरिराज सिंह का ट्वीट
हिंदुस्तान में जनसंख्या विस्फोट अर्थव्यवस्था सामाजिक समरसता और संसाधन का संतुलन बिगाड़ रहा है. जनसंख्या नियंत्रण पर धार्मिक व्यवधान भी एक कारण है, हिंदुस्तान 47 की तर्ज़ पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है. सभी राजनीतिक दलों को साथ हो जनसंख्या नियंत्रण क़ानून के लिए आगे आना होगा.