पटना: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जदयू नेता सह बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि अध्यक्ष कोई भी बने. उसका बिहार में कोई असर नहीं पड़ने वाला है. बिहार में नीतीश कुमार के साथ, जो आएगा. उसी की नैया पार होगी. ऐसे भी गांधी परिवार से अलग हटकर, जब तक कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर विचार नहीं होगा. तब तक कांग्रेस की लोकप्रियता बढ़ने वाली नहीं है.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर जिस तरह से चर्चा हो रही है. सत्ताधारी दल जदयू की भी नजर उस पर है. मंत्री महेश्वर हजारी का कहना है कि विधानसभा चुनाव में किसी तरह का असर बिहार में पड़ने वाला नहीं है.
पटना से अविनाश की रिपोर्ट नीतीश नेतृत्व में लगेगी नैया पार- महेश्वर हजारी
महेश्वर हजारी का कहना है कि सभी राज्यों में कांग्रेस की जिस प्रकार से छवि बनी है. ऐसे में जब तक गांधी परिवार से अलग हटकर किसी को कांग्रेस अध्यक्ष पद की कुर्सी नहीं सौंपी जाती है, तब तक लोकप्रियता बढ़ने वाली नहीं है. गांधी परिवार से अलग किसी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाता है, तो जरूर उसका असर हो सकता है. लेकिन बिहार में उसका असर नहीं पड़ेगा. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जो भी आएगा उसी की नैया पार होगी.
कांग्रेस पर जदयू की नजर
बिहार में कांग्रेस आरजेडी के साथ महागठबंधन में है. तालमेल से लेकर सीटों तक फैसला होना है. ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर क्या फैसला होता है. इस पर पार्टी नेताओं की नजर तो है ही. वहीं, कांग्रेस प्रमुख विरोधी दल होने के कारण सत्ताधारी दल जदयू की भी नजर है.