बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव आयोग के बाद JDU का ऐलान- हमे तो था इंतजार, पूरी तरह हैं तैयार - jdu

हार में मतदान की प्रक्रिया 7 चरणों में पूरी होगी. तारीखों के ऐलान के बाद जेडीयू की ओर से प्रतिक्रिया आयी है.

अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता

By

Published : Mar 10, 2019, 8:39 PM IST

पटना: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पूरे देश में होने वाले ये चुनाव सात चरणों में होंगे. वहीं, बिहार में मतदान की प्रक्रिया 7 चरणों में पूरी होगी. तारीखों के ऐलान के बाद जेडीयू की ओर से प्रतिक्रिया आयी है. पार्टी प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि पार्टी को तारीख का ही इंतजार था.

7 चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर बिहार की सियासत गर्मा गई है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि हम लोग तो पिछले कई महीनों से चुनाव की तैयारी कर रहे थे. लगातार बैठकें चल रही थी. रणनीति तैयार की जा रही थी. हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

अरविंद निषाद, जदयू प्रवक्ता

हम इंतजार में थे
अरविंद निषाद ने कहा कि हम लोग चार-पांच दिनों से उम्मीद कर ही रहे थे कि चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तिथि की घोषणा कर देगा. आज आयोग ने तिथि का ऐलान कर दिया.

इन सीटों पर होगा चुनाव
सासाराम (एससी), काराकाट, औरंगाबाद, गया (एससी), नवादा, जमुई (एससी), मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, जहानाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका, मधुबनी, झंझारपुर, मधेपुरा, दरभंगा, समस्तीपुर (एससी), बेगूसराय, खगड़िया, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर (एससी), उजियारपुर, वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज (एससी), सिवान
यहां 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को सात चरणों में चुनाव होंगे.

  • पहले चरण में 20 राज्यों की 97 सीट,
  • दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 सीट,
  • तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 सीट,
  • चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 लोकसभा सीट,
  • पांचवें चरण में 7 राज्यों की 51 सीट
  • छठे चरण में 7 राज्यों की 59 सीट
  • आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे.

बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव बिहार में 6 चरणों में संपन्न हुए थे. 16वीं लोकसभा के लिए यहां 10, 17, 24 और 30 अप्रैल तथा 7 और 12 मई को मतदान हुए थे.

3 जून- देश को मिलेगा नया मुखिया
मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को समाप्त हो रहा है, ऐसे में 3 जून से पहले नई सरकार का गठन हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details