पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तारी और कुर्की जब्ती का आदेश दिया है. मोतिहारी पुलिस की इस कार्रवाई से बिहार में सियासी खलबली मच गई है. हालांकि, जदयू ने संजय जायसवाल का पक्ष लेते हुए कहा कि संजय जायसवाल अच्छे जनप्रतिनिधि हैं और अपने क्षेत्र में काम भी किया है. पुलिस के इस तरह के प्रतिवेदन पर न्यायालय का कई बार अलग फैसला होता है. संजय जायसवाल को लेकर भी मामला बहुत आगे तक नहीं जाना तय है.
पुलिसिया कार्रवाई के बाद विपक्ष ने संजय जायसवाल के इस्तीफे की मांग कर रहा है, तो वहीं जदयू ने संजय जायसवाल की तारीफ कर विपक्ष पर निशाना साधा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का कहना है कि सजायाफ्ता, जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हो. उस पार्टी के नेता क्या बोलेंगे. संजय जयसवाल अच्छे जनप्रतिनिधि हैं और इन्होंने अपने क्षेत्र में काम किया है इनका मामला बहुत ज्यादा आगे तक नहीं जाने वाला है.