बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संजय पासवान अमित शाह के बयान की कर रहे हैं अवहेलना- JDU - questions on chief minister post in nda

जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि संजय पासवान जिस दल के नेता हैं, उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो बार कह चुके हैं कि 2020 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

patna
जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद

By

Published : Jan 8, 2020, 3:05 PM IST

पटनाः बीजेपी नेता और विधान पार्षद संजय पासवान के बयान से एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू में तकरार शुरू हो गई है. संजय पासवान के बयान पर जेडीयू ने भी पलटवार किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि बीजेपी नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्टैंड के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.

'बीजेपी नेता पार्टी अध्यक्ष के स्टैंड के खिलाफ'
बीजेपी विधान पार्षद ने एक बार फिर कहा है कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता चाहता है कि बिहार में एक बार बीजेपी का मुख्यमंत्री हो. संजय पासवान के बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि बीजेपी नेता पार्टी अध्यक्ष के स्टैंड के खिलाफ जा रहे हैं.

बयान देते जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद

ये भी पढ़ेंः शेल्टर होम मामले पर सियासत फिर गरमाई, RJD ने 'तोंद वाले, मूंछ वाले' को लेकर उठाए सवाल

'अमित शाह ने लगाई है नीतीश के नाम पर मुहर'
वहीं, जेडीयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि संजय पासवान जिस दल के नेता हैं, उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो बार कह चुके हैं कि 2020 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. ऐसे में अगर बीजेपी के कोई नेता बयान देते हैं तो उसको बीजेपी को गंभीरता से लेना चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details