बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RLSP का JDU में होगा विलय? बोले उपेन्द्र- हम साथ हैं, वशिष्ठ ने कहा- थोड़ा इंतजार कीजिए

आरएलएसपी के जेडीयू में विलय की सांभावना पर जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह ने इशारों ही इशारों में मुहर लगा दी है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा अभी भी कुछ खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं. दरअसल, दोनों नेता एक साथ आईजीआईएमएस में कोरोना का टीका लेने पहुंचे थे. जहां दोनों से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बाात की.

वरिष्ठ नेता
वरिष्ठ नेता

By

Published : Mar 8, 2021, 1:13 PM IST

पटनाः इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में आज जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा एक साथ आकर कोरोना का टीका लिया. टीकाकरण के बाद दोनों एक साथ बैठे नजर आये.

इस दौरान आरएलएसपी के जेडीयू में विलय को लेकर ईटीवी भारत के संवाददाता ने दोनों से बात की. उपेन्द्र कुशवाहा से जब पूछा गया कि आप लोगों ने एक साथ कोरोना का टीका लिया है. क्या बात है? इस पर उन्होंने कहा कि इसे महज एक संयोग समझें.

आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू नेता वशिष्ट नारायण सिंह कोरोना टीका लेने के बाद रेस्ट करते हुए

ये भी पढ़ेंःबजट सत्र: माले के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, कहा- गरीबों को नहीं मिल रहा न्याय

वशिष्ठ नारायण सिंह हमारे अभिभावक हैं. पार्टी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं है. हमारे संबंध पहले से ही अच्छे रहे हैं- उपेंद्र कुशवाहा, प्रमुख, आरएलएसपी

वहीं साथ बैठे वशिष्ठ नारायण सिंह ने कुछ अलग अंदाज में जवाब दिया और कहा कि हमलोगों की नीति और विचार एक रहे हैं. कुशवाहा जी और हमलोग साथ हैं.

देखें रिपोर्ट

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा- हम कभी भी एक दूसरे से अलग नहीं रहे है और आज भी एक हैं.

उनसे जब पूछा गया कि कुशवाहा जी कब आपके साथ आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि समय का इंतजार कीजिये, जल्द ही हमारे साथ आ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःपटना: 50% आरक्षण की मांग को लेकर RJD-कांग्रेस की महिला विधायकों ने किया प्रदर्शन

खुलकर बोलने को तैयार नहीं उपेन्द्र कुशवाहा
कुल मिलाकर देखा जाए तो ये संकेत दे दिया गया कि अब सिर्फ कुछ समय का इंतजार है. ऐसा माना जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक 13 और 14 मार्च को सुनिश्चत किया है और उसके बाद वो अपनी पार्टी का विलय जदयू के साथ कर लेंगे.

भले ही उपेन्द्र कुशवाहा इस मुद्दे को लेकर खुल कर बोलने को तैयार नहीं हैं. लेकिन वशिष्ठ नारायण सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि उपेन्द्र कुशवाहा उनके साथ जल्द आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details