बिहार

bihar

ETV Bharat / state

pk और सुमो के बीच ट्वीटर वॉर: JDU-BJP की बयानबाजी तेज - जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि प्रशांत किशोर नेता नहीं हो सकते हैं. वे एक व्यवसायी हैं. उन्होंने पीके को डाटा बेचने वाला कहा है. वहीं, पीके के बचाव में जेडीयू खेमे के मंत्री नजर आ रहे हैं.

नवल किशोर और श्याम रजक
नवल किशोर और श्याम रजक

By

Published : Dec 31, 2019, 5:38 PM IST

पटना:प्रशांत किशोर के सीट शेयरिंग वाले बयान के बाद प्रदेश में सियासत तेज है. पहले सुशील मोदी ने ट्वीट के जरिए पीके पर हमला बोला. उन्होंने पीके को डाटा बेचने वाला बताया. उसके बाद पीके ने सुमो को परिस्थिति का डिप्टी सीएम बताया. इस पर जेडीयू और बीजेपी खेमे में बयानबाजी शुरू हो गई है. एक ओर जहां बीजेपी के नेता सुशील मोदी का समर्थन कर रहे हैं. वहीं, जेडीयू खेमे के नेता पीके का बचाव करते दिख रहे हैं.

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा है कि प्रशांत किशोर नेता नहीं हो सकते हैं. वे एक व्यवसायी हैं. उन्होंने पीके को डाटा बेचने वाला कहा है. नवल किशोर यादव ने साफ कहा है कि नीतीश कुमार और अमित शाह के बीच जब बैठक होगी तब सीट शेयरिंग पर फैसला आएगा. अभी उन्हें बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

बचाव में उतरे जेडीयू के नेता
वहीं, पीके के बचाव में जेडीयू खेमे के मंत्री नजर आ रहे हैं. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा है कि प्रशांत किशोर जेडीयू के बड़े नेता हैं. अगर जेडीयू बिहार विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका में रहेगी तो बुराई क्या है. लेकिन, अभी टिकटों पर कोई फैसला नहीं हुआ है. पीके का बयान उनकी निजी राय है.

सुमो ने पीके पर साधा निशाना
सुशील मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, 'कुछ लोग किसी विचारधारा के तहत नहीं, बल्कि चुनावी डेटा जुटाने और नारे गढ़ने वाली कंपनी चलाते हुए राजनीति में आ गए, वे गठबंधन धर्म के विरुद्ध बयानबाजी कर विपक्षी दलों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं.'

ये भी पढ़ें: सुमो पर pk का पलटवार- परिस्थितिवश डिप्टी CM बने, उनसे व्याख्यान सुनना सुखद

पीके ने किया पलटवार
सुमो पर जेडीयू उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने एक ट्वीट के जरिए हमला किया है. उन्होंने सुशील मोदी को परिस्थिति का डिप्टी सीएम कहा. पीके ने ट्वीट में लिखा है कि 2015 में हार के बाद भी परिस्थितिवश उप मुख्यमंत्री बनने वाले सुशील मोदी से राजनीतिक मर्यादा और विचारधारा पर व्याख्यान सुनना सुखद अनुभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details