पटना: बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष ने सरकार पर तीखा हमला किया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया. सत्ता पक्ष की ओर से भी विपक्ष पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया गया.
बिहार में एनआरसी और एनपीआर को लेकर सियासी घमासान है. बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष ने इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरएसएस के एजेंडे पर चलने के आरोप लगाया.
जय कुमार सिंह से खास बातचीत नहीं लागू होगा एनआरसी- जय कुमार सिंह
जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. जय कुमार सिंह ने कहा कि विपक्ष नकारात्मक राजनीति कर रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. यह बात खुद नीतीश कुमार भी कह चुके हैं.
बिहार विधानमंडल का विशेष सत्र
बिहार विधानमंडल के विशेष सत्र के दौरान जहां सीएए और एनआरसी को लेकर विपक्ष मुखर दिखा, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि एनआरसी सिर्फ असम के लिए ही है. लिहाजा चर्चा केवल सीएए पर की जाए. इन सब के बीच एससी-एसटी आरक्षण से जुड़े मामले को लेकर संशोधन प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया.