पटना:गांधी मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में भीड़ को लेकर राजद नेता लगातार नीतीश कुमार पर तंज कस रहे हैं. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा है कि सिर्फ और सिर्फ राष्ट्रीय जनता दल ही ऐसी पार्टी है जो लाखों की भीड़ गांधी मैदान में जुटा सकती है. उन्होंने कहा कि हमारे नेता लालू प्रसाद यादव के आह्वान पर कई बार लाखों लोग गांधी मैदान में जुटे हैं. निश्चित तौर पर लालू जी जब गरीबों पिछड़ों को बुलाते हैं, तो उनको सुनने लाखों की संख्या में गांधी मैदान पहुंचते हैं.
बोले जगदानंद सिंह- RJD का एक छोटा सा टुकड़ा है JDU, शून्य है नीतीश कुमार की पार्टी
एक मार्च को गांधी मैदान में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी ने 2 लाख से ज्यादा लोगों के आने की बात कही थी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. लिहाजा, विपक्षी पार्टी आरजेडी जदयू पर तंज कस रही है.
जगदानंद उन्होंने नीतीश कुमार की पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि राजद का ही एक छोटा सा टुकड़ा नीतीश कुमार की पार्टी है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह छोटा-सा टुकड़ा हवा में इधर से उधर गिरता उठता रहता है. दो लाख की जमात नीतीश के पास कभी हो ही नहीं सकती. यह संभव नहीं है. साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह कभी लालू जी के साथ खड़े होते हैं, तो कभी नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हो जाते हैं. अब इनका जीवन किसी तरह चक्र में चल रहा है.
जदयू का कोई आधार नहीं- जगदानंद सिंह
जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का कोई आधार नहीं है. आधारहीन व्यक्ति हवा में उड़ते हुए माथे पर भी दिखता है, तो कभी पैर के नीचे भी चला जाता है. कभी अगर समय ऐसा हुआ तो पतंग की तरह ज्यादा ऊंचाई पर भी उड़ सकता है. लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. सच्चाई यह है कि अभी भी जदयू का कोई आधार नहीं है. जगदानंद सिंह ने कहा कि नीतीश की पार्टी शून्य है और शून्य की स्थिति यही होती है कि कभी किसी के आगे खड़ा होकर उसे घटा देता है और पीछे खड़ा होकर उसकी स्थिति को बढ़ा देता है.