पटनाः वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समीक्षा कर रहे हैं और आवश्यक निर्देश दे रहे हैं. सूचना सचिव ने बताया कि सरकार ने एक ठोस व्यवस्था बनाई है. सरकार इस बात को बखूबी समझती है कि प्रवासी लोगों के लिए अगर क्वारांटीन सेंटर में रखने की व्यवस्था नहीं की गई होती तो स्थिति कितनी भयावह हो सकती थी.
लगातार बढ़ रही है प्रवासी लोगों के आने संख्या
सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में बाहर से प्रवासी लोगों के आने की संख्या लगातार बढ़ रही है. लोग ट्रेन, बस और अपने वाहन से भी आ रहे हैं. ऐसे में सरकार ने उनके क्वारंटीन के लिए पुख्ता व्यवस्था की है. क्वारंटीन सेंटर में आ रहे लोगों की टेस्टिंग भी की जा रही है. इसमें जितना विलंब होगा संक्रमण फैलने की संभावना और बढ़ेगी. संबंधित विभाग और अधिकारी लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं,
शनिवार को प्रवासी लोगों को लेकर 40 ट्रेनें आएंगी
अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 158 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिसका लाभ 74 हजार लोग उठा रहे हैं. ब्लाक स्तर पर 5162 क्वारंटीन सेंटर में 2 लाख 70 हजार 2 सौ 94 लोग आवासित हैं. सूचना सचिव ने बताया कि आज तक 195 ट्रेनों से 2 लाख 46 हजार 1 सौ 60 प्रवासी श्रमिकों को वापस लाया गया है. आज 36 ट्रेनें प्रवासी लोगों को लेकर बिहार आ रही है. शनिवार को प्रवासी लोगों को लेकर 40 ट्रेनें आएंगी. बिहार में लोगों के आवाजाही के लिए तीन ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.