बिहार

bihar

By

Published : Aug 5, 2019, 1:54 PM IST

ETV Bharat / state

J&K से धारा 370 हटाने पर बोले 'हम' प्रवक्ता- देश के लिए आज काला दिन है

दानिश रिजवान ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर सरकार का विरोध करे. इस बिल के पास हो जाने से देश की आंतरिक संरचना पर चोट पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इसका विरोध करती है.

दानिश रिजवान, हम पार्टी प्रवक्ता

पटना: जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने के मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने आज के इस दिन को काला दिन बताया है. हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि बीजेपी को इस बिल पर पुनर्विचार करने की जरुरत है.

दानिश रिजवान, हम पार्टी प्रवक्ता

एकजुट होकर करें विरोध
पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर सरकार का विरोध करे. इस बिल के पास हो जाने से देश की आंतरिक संरचना पर चोट पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इसका विरोध करती है. ये बिल देश हित में नहीं है.

'सीएम नीतीश कुमार दें साथ'
हम पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि पार्टी मुखिया जीतन राम मांझी ने इसको देश के लिए काला दिवस माना है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हमेशा से भारतीय जनता की पार्टी के खिलाफ रहे हैं. यही समय है कि उन्हें इस बिल के विरोध में महागठबंधन के साथ आकर खड़ा होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details