पटना:एनडीए के घटक दल एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लागातार सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इसको लेकर हाल ही में एनडीए से जुड़े हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने चिराग पासवान पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने एनडीए में रहकर इस तरह की बयानबाजी नहीं करने की नसीहत दी है.
NDA में रहकर नीतीश को धमकी देने वालों को बर्दाश्त नहीं करेगी HAM- दानिश रिजवान - Danish Rizwan on Chirag Paswan
एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बयान को लेकर हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गठबंधन में रहकर जो लोग गठबंधन के घटक दल के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, निश्चित तौर पर वो गलत है.
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि हम अब एनडीए के अंग हैं और हमारे एनडीए में आने से कौन खुश है और कौन नाराज है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन गठबंधन में रहकर जो लोग गठबंधन के घटक दल के खिलाफ बयानबाजी करते हैं. निश्चित तौर पर वो गलत है.
चिराग के बयान को बताया गलत
इसके अलावे दानिश रिजवान ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से चिराग पासवान जेडीयू के खिलाफ सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की धमकी दे रहे वो गलत है. अगर चिराग पासवान ऐसा कहते हैं तो हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा भी अपना उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में वहां खड़ा करेगी जहां लोक जनशक्ति पार्टी का उम्मीदवार रहेगा.