पटना:बिहार विधानसभ चुनाव नजदीक है. ऐसे में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा पूरे बिहार में 150 सीटों पर तैयारी कर रही है. हम पार्टी के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि विधानसभ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं, एनडीए में जाने के बाद हमारी पार्टी को जितनी सीटें मिलेंगी, मजबूती के साथ उन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. चुनाव के दौरान एनडीए के अन्य प्रत्याशियों को भी मदद करेंगे.
विजय यादव ने कहा कि एनडीए में जाने के बाद हमें जितनी सीटें मिलेंगी, उन सीटों पर मजबूती के साथ बूथ स्तर तक जाएंगे. वहीं एनडीए के लिए पूरा सहयोग देंगे. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी नहीं चाहती कि कोई विशेष सीट हमें मिले. हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी का कहना है कि जो भी सीटें मिलेंगी हम उसे मंजूर करेंगे और उसी पर हम लोग चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.