बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'नीतीश कुछ ऐसा करते हैं कि बन जाती है नजीर, बिना पढ़े लिखे ही विपक्ष देता है दलील'

गुलाम रसूल बलियावी ने सीएम नीतीश कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार समय-समय पर कुछ ऐसा कर देते हैं, जो देशभर के लिए नजीर बन जाती है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के हंगामे पर जमकर तंज कसा.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Feb 24, 2020, 9:04 PM IST

पटना: जदयू के विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी जदयू का सीएए समर्थन करने के बाद अपनी ही पार्टी के नेताओं पर तंज कसते नजर आए थे. लेकिन अब जब मुख्यमंत्री ने एनपीआर को लेकर यह कह दिया कि बिहार में ये 2010 के पैटर्न पर ही होगा. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते नजर आए. इस बाबत उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो करते है निश्चित तौर पर देश के लिए वो नजीर बन जाती है.

सीएम नीतीश की प्रशंसा करते हुए गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि ऐसे मुद्दे पर नीतीश कुमार जब निर्णय लेते हैं, तो जनता उसपर बहुत गौर करती है. एनपीआर को लेकर जो उनका निर्णय है इसकी आमजनों में प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐसे कई निर्णयों ने लेकर देश में एक नजीर पेश की है. निश्चित तौर पर लोगों के बीच यह बातें हो रही हैं और लोग अब समझ गए हैं कि विपक्ष के लोग सिर्फ भ्रम में डालना चाहते हैं. जबकि जो कुछ करना है वह नीतीश कुमार सही समय पर सही फैसला लेकर कर लेते हैं.

पटना से कुंदन की रिपोर्ट

'बिहार में नहीं लागू होगा एनआरसी'
गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि एनआरसी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दर्ज की गई हैं. निश्चित तौर पर उसपर जब फैसला आएगा. तभी कुछ उसके बारे में हम कुछ बात करेंगे. फिलहाल, बिहार में एनआरसी नहीं लागू हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने ये बात कही है.

जनता देख रही है- बलियावी
बजट सत्र के दौरान विपक्ष के हंगामे पर चुटकी लेते हुए गुलाम रसूल बलियावी ने ने कहा कि विपक्ष के लोग कुछ पढ़ लिखकर सदन में नहीं आते हैं. यही कारण है कि वह सही से अपने सवाल भी सदन में नहीं उठा सकते हैं. सरकार को किसी मुद्दे पर घेर भी नहीं सकते हैं. फिर वो हंगामा क्यों कर रहे हैं ये भी वो नहीं जानते. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता देख रही है कि कौन क्या कर रहा है.

गुलाम रसूल बलियावी, जदयू एमएलसी

खुश है बिहार की जनता
जदयू एमएलसी ने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री विकास के काम पूरे राज्य में कर रहे हैं. जनता उससे खुश है और इस बार भी विपक्ष की दाल नहीं गलने वाली है. जनता इस बार भी विपक्ष को रिजेक्ट ही करेगी क्योंकि विपक्ष के लोग अनर्गल बयानबाजी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details