बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राज्यपाल फागू चौहान ने राष्ट्रपति का व्यक्त किया आभार, बाढ़ की विभीषिका पर कही ये बातें - Governor Phagu Chauhan

राज्यपाल फागू चौहान ने राज्य को संबोधित करते हुए बताया कि इंडियन रेड क्रॉस की ओर से 15 ट्रक राहत सामग्री बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए भेजी गई है. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं से बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद की अपील की है.

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Aug 10, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 3:46 PM IST

पटना:बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए राज्य को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बाढ़ की विभिषिका से निपटने के लिए काफी तत्पर रही है. बिहार में कोरोना और बाढ़ से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है.

राज्यपाल ने कहा कि बिहार में हर वर्ष जान माल की काफी क्षति होती है. बिहार की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है. यहां एक तरफ बाढ़, तो दूसरी तरफ सुखाड़ की स्थिति रहती है. प्राकृतिक आपदा के चलते बिहार में कृषि फसल को काफी नुकसान होता है. इस बार भी जान माल की काफी क्षति हुई है. राज्य सरकार की तत्परता से इस क्षति को काफी तक नियंत्रित किया गया है. इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं.

राज्यपाल फागू चौहान

15 ट्रकों से आ रही राहत सामग्री
फागू चौहान ने बताया कि इंडियनरेड क्रॉस की ओर से बाढ़ प्रभावित 15 जिलों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है. इसमें जरूरत की पूरी सामग्री है. राष्ट्रपति की ओर से दो ट्रक राहत सामग्री भेजी गई है. इसके लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं.

फागू चौहान ने कहा कि बिहार में कोरोना महामारी और बाढ़ से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. ऐसे में मैं, रेड क्रॉस सहित अन्य सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की मदद करें.

Last Updated : Aug 10, 2020, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details