बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले गिरिराज सिंह- लाना ही होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून, इसपर नहीं होनी चाहिए राजनीति - patna news

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गिरिराज सिंह ने वीडियो साझा करते हुए देश में बढ़ रही जनसंख्या पर चिंता जताई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना ही होगा.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

By

Published : Jul 11, 2020, 6:34 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि 11 जुलाई पुरे दुनिया भर में जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है. कभी जनसंख्या एसेट होती है, तो कभी इसे लायबिलिटी के रूप में देखा जाता है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि हम लोग पूरी दुनिया की आबादी का लगभग 18% से ऊपर हो गए हैं. हमारे पास पूरी दुनिया के मुकाबले जमीन मुश्किल से 2 प्रतिशत ही बची है. उन्होंने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या, हम लोगों के लिये एक चुनौती बन गयी है. बढ़ती जनसंख्या पर उन्होंने चिंता जतायी है.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

जनसंख्या नियंत्रण पर न हो राजनीति-गिरिराज
गिरिराज ने साफ कहा कि अगर भारत को दुनिया के अन्य विकसित देशों के साथ खड़े होना है, तो हमें जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना होगा. ऐसा कानून लाना होगा, जो हिन्दुस्तान में सभी के ऊपर लागू हो, चाहे वे किसी भी धर्म के हों. इस विषय पर राजनीति बिलकुल नहीं होनी चाहिए.

पढ़ें, ये रिपोर्ट:- 'भारत में लागू होना चाहिए वन चाइल्ड रूल, धर्म और वोट के नजरिए से जनसंख्या नियंत्रण असंभव'

उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जनसंख्या नियंत्रण कानून को किसी धर्म से नहीं जोड़े. अगर जोड़ना है तो केवल भारत के विकास से जोड़ें. संसाधन सीमित हैं. जनसंख्या विस्फोट है. अगर हमें विकास के रास्ते पर चलना है, तो इस कानून को बनाने की जरुरत है.

गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

'वन चाइल्ड रूल'
बता दें कि बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह जनसंख्या विस्फोट को लेकर पहले भी चिंता जता चुके हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पिछले साल उन्होंने वन चाइल्ड रूल लागू होने की बात कही थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि ये पॉसिबल है, बशर्तें इसे धर्म और वोट से हटकर देखा जाए.

World Population Day : बिहार में कम नहीं हुई जन्म दर, जनसंख्या नियंत्रण एक बड़ी चुनौती

ABOUT THE AUTHOR

...view details