बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'भारत में लागू होना चाहिए वन चाइल्ड रूल, धर्म और वोट के नजरिए से जनसंख्या नियंत्रण असंभव' - news in hindi

ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में भी वन चाइल्ड रूल की सख्त आवश्यकता है. भारत को अगर तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनना है तो जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस कानून लाना होगा.

क्या बोले गिरिराज सिंह

By

Published : Oct 14, 2019, 9:11 PM IST

पटना:अपनी बेबाकी और विवादास्पद बयानों से सुर्खियों में रहने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अचानक चुप्पी साध ली है.बीजेपी आलाकमान से रेड सिग्नल मिलने के बाद गिरिराज सिंह अब बिहार सरकार पर बोलने से बच रहे हैं और सधा हुए जवाब दे रहे हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान उन्होंने हर एक सवाल पर विस्तार से अपनी राय रखी. जनसंख्या नियंत्रण को लेकर गिरिराज खूब बोले. उन्होंने कहा कि भारत में भी वन चाइल्ड रूल लागू होना चाहिए और ये पॉसिबल है.

ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा से बातचीत के दौरान बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कहा कि इस पर धर्म और वोट से हटकर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण को अगर धर्म या वोट से जोड़कर देखेंगे, तो इसके परिणाम गलत होंगे. बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि चीन 1978 में जीडीपी के मामले में भारत से पीछे था. आज हम उसे सशक्त देशों की गिनती में गिन रहे हैं. आज वो भारत से आगे इसलिए निकल गया है क्योंकि उसने जनसंख्या पर प्रभावी नियंत्रण किया.

क्या बोले गिरिराज सिंह

कड़ा रूल बना चाईना आगे निकला...
गिरिराज सिंह ने कहा कि आज चाईना हमसे आगे निकल गया क्योंकि उसने अपने यहां जनसंख्या नियंत्रण पर कड़े रूल बनाए. आज वो हमसे हर मामले में तीन गुना आगे है. उन्होंने कहा कि इंडिया की बात करे तो यहां हर मिनट में 29 से 30 बच्चे हो रहे हैं और चाईना में 9 से 11. हमारे यहां तीन गुना अधिक बच्चे पैदा हो रहे हैं. हमारी जीडीपी चाईना से तीन गुना कम है. अगर हमें दुनिया की तीसरी ताकत बनना है, तो जनसंख्या नियंत्रण कानून लाना पड़ेगा. भारत को इसकी जरूरत है.

'लागू हो सकता है वन चाइल्ड रूल'
गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में फोर लेन की सड़क पर 8 लेन जनसंख्या हावी हो जाती है. हर जगह, चाहे रेलवे स्टेशन हो या बस स्टैंड जनसंख्या विस्फोट दिखाई देता है. वन चाइल्ड रूल के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि अगर भारत की जनता इसे स्वीकार ले. इसमें वोट और धर्म को न लाए. तो वन चाइल्ड रूल पॉसिबल है.

आपदा की रिपोर्ट पहुंचते ही एक्शन- गिरिराज
वहीं, बिहार पर आई आपदा में पशुपालकों को खासा नुकसान हुआ है और वो मुसीबत में हैं. इस बाबत, जब हमारे संवाददाता ने उनके विभाग से संबंधित सवाल पूछा तो गिरिराज ने कहा कि अभी केंद्र के पास रिपोर्ट नहीं पहुंची है. रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. सभी की समस्याओं का निराकरण होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details