नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आज मजलिस पार्क इलाके में रह रहे पाकिस्तान से दुख दर्द झेल कर वापस भारत आए विस्थापित हिंदुओं से मुलाकात की. यह जगह आदर्श नगर में पड़ती है. जिसे महाराणा प्रताप बस्ती के नाम से जाना जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत गिरिराज सिंह इन विस्थापित हिंदुओं की हर संभव मदद करेंगे.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश की राजनीति में वोट के चश्मे से हिंदु और मुसलमान देखे जा रहे हैं. दिल्ली में केजरीवाल की सरकार रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बिजली, एयर कंडीशन की सुविधा मुहैया करा रही है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान से दिल्ली आकर रह रहे विस्थापित हिंदू हैं, जिनके यहां बिजली नहीं है. रोजगार नहीं है.
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री भारत है शरण स्थली-गिरिराज
बेगूसराय सांसद ने कहा कि आज मैं जहां विस्थापित हिंदुओं से मिलने गया था. उनको मैं सोलर से बिजली मुहैया कराऊंगा. उनके रोजगार के लिए जो भी होगा, वो करूंगा क्योंकि भारत सरकार ने तय किया है कि कोई भी हिंदू दुनिया से विस्थापित होकर आएगा, तो उसकी शरण स्थली भारत होगी. भारत वासियों का भी कर्तव्य बनता है कि उनके जीवन को नया आयाम दें.
पाकिस्तान लातों का देवता- गिरिराज
वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद भारत के साथ चल रही तनातनी के बीच स्वीकार किया है कि भारत के साथ परंपरागत युद्ध हुआ तो उनके देश को मुंह की खानी पड़ेगी. इस पर गिरिराज सिंह ने कहा कि हम कभी युद्ध नहीं चाहते, इतिहास देख लीजिए. पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी शांति का पैगाम लेकर पाकिस्तान गए थे. लेकिन पाकिस्तान लातों का देवता है, बातों से नहीं मानता. पाकिस्तान बाज नहीं आया तो एयर स्ट्राइक करना पड़ा.
'इमरान होंगे पाकिस्तान के भस्मासुर'
गिरिराज सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35 A हटने के बाद से कश्मीर में शांति है. लेकिन इमरान खान की देह में खुजली हो रही है कि कश्मीर में कैसे शांति है. भारत में कुछ नेता भी हैं, जो इमरान खान की तरह ही बेचैन हो रहे हैं, इमरान खान ने अगर अगली कोई गलती की, तो इमरान खान पाकिस्तान का भस्मासुर होंगे.