बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू पर बोले गिरिराज- घबराएं नहीं, अच्छे से पकाकर खाएं चिकन, केजरीवाल को लिखेंगे पत्र - 2006 H5N1 outbreak in India

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बर्ड फ्लू पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राज्य सरकारें इसे पैनिक ना बनाएं. बर्ड फ्लू भारत में साल 2006 से ही है. उचित सावधानी से इस बीमारी का इलाज किया जा सकता है. देखें और पढ़ें, केंद्रीय मंत्री का बयान...

गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह

By

Published : Jan 11, 2021, 5:09 PM IST

नई दिल्ली :केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रीगिरिराज सिंह ने कहा कि बर्ड फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है. अब तक किसी भी आदमी में इसके लक्षण नहीं दिखे हैं. मीट, अंडे को अच्छे से पकाकर खाएं. उन्होंने विश्व पशु संगठन का हवाला देते हुए कहा कि चिकन खाने से कोई दिक्कत नहीं होगी. सभी से मेरा आग्रह है कि इसपर अफवाह फैलाने से बचें. बर्ड फ्लू को लेकर देश में पैनिक सा बन गया है.

बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि यह प्रवासी पक्षियों से जंगली पक्षियों में आता है. जंगली पक्षियों से कमर्शियल बर्ड में प्रवेश कर जाता है. राज्यों की हम हर संभव मदद कर रहे हैं. कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं. अक्टूबर में ही हमने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी थी. राज्य जितना जल्दी नियंत्रण पा लें, उतना अच्छा रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को बंद कर दिया है, जिससे देश में हाहाकार मच गया है.

देखें, क्या बोले केंद्रीय मंत्री

सभी राज्यों को भेजी बर्ड फ्लू की गाइडलाइन
गिरिराज ने कहा कि हमारे मंत्रालय के सचिव ने दिल्ली सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर बर्ड फ्लू की गाइडलाइन भेजी है. पत्र में ये भी लिखा है कि बर्ड फ्लू को लेकर खौफ पैदा न करें.

पढ़ें ये खबर :Etv भारत पर बोले नए JDU अध्यक्ष- तेजस्वी यादव खो चुके हैं अपना मानसिक संतुलन

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा गाजीपुर मुर्गा मंडी बंद करने से पोल्ट्री के किसानों की कमर टूट गई है. इससे मक्के के किसान भी बर्बाद हो गए क्योंकि पोल्ट्री और मक्का एक दूसरे के पूरक हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को मैं पत्र लिख रहा हूं कि इस तरह का कोई निर्णय मत लीजिए, जिससे पैनिक फैल जाए. मैं कहना चाहता हूं कि 2006 में पहली बार देश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी थी और आज तक किसी भी आदमी में यह ट्रांसफर नहीं हुआ है.

बड़ी खबर:बिहार में बर्ड फ्लू की दस्तक! बेतिया में मिले आधा दर्जन मृत कौए

बता दें बर्ड फ्लू का असर देश के 9 राज्यों में फैल गया है. वहीं दिल्ली पशुपालन विभाग ने दिल्ली में बर्ड फ्लू के फैलने की पुष्टि की है. सैंपल टेस्टिंग में बर्ड फ्लू का वायरस मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details