नई दिल्ली :केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रीगिरिराज सिंह ने कहा कि बर्ड फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है. अब तक किसी भी आदमी में इसके लक्षण नहीं दिखे हैं. मीट, अंडे को अच्छे से पकाकर खाएं. उन्होंने विश्व पशु संगठन का हवाला देते हुए कहा कि चिकन खाने से कोई दिक्कत नहीं होगी. सभी से मेरा आग्रह है कि इसपर अफवाह फैलाने से बचें. बर्ड फ्लू को लेकर देश में पैनिक सा बन गया है.
बिहार के बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि यह प्रवासी पक्षियों से जंगली पक्षियों में आता है. जंगली पक्षियों से कमर्शियल बर्ड में प्रवेश कर जाता है. राज्यों की हम हर संभव मदद कर रहे हैं. कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं. अक्टूबर में ही हमने राज्यों को एडवाइजरी जारी कर दी थी. राज्य जितना जल्दी नियंत्रण पा लें, उतना अच्छा रहेगा. दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार ने गाजीपुर मुर्गा मंडी को बंद कर दिया है, जिससे देश में हाहाकार मच गया है.
सभी राज्यों को भेजी बर्ड फ्लू की गाइडलाइन
गिरिराज ने कहा कि हमारे मंत्रालय के सचिव ने दिल्ली सहित सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर बर्ड फ्लू की गाइडलाइन भेजी है. पत्र में ये भी लिखा है कि बर्ड फ्लू को लेकर खौफ पैदा न करें.