पटनाःतेजस्वी यादव 16 जनवरी से सीमांचल की यात्रा शुरू करने वाले हैं. जिसको लेकर जेडीयू विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अब मुस्लिम वोटों की राजनीति नहीं चलेगी. अगर यात्रा कर रहे हैं तो ठीक है. लेकिन उनको वहां ये बताना होगा कि आज तक मुसलमानों के लिए क्या किया.
'मुस्लिम वोट बैंक का है सहारा'
बलियावी ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी अपनी यात्रा में भागलपुर दंगे में दोषियों को किसने बचाया ये बताएंगे? आरजेडी के 15 साल के शासन में मुस्लिमों के लिए क्या किया गया इसकी जानकारी भी उन्हें देना चाहिए. उनका अपना आधार वोट बैंक तो खिसक गया है और इसलिए मुस्लिम वोट बैंक का ही उनको सहारा है. यही वजह है कि यात्रा सीमांचल से कर रहे हैं.
बयान देते हुए विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी 'बिहार में लागू नहीं होगा एनआरसी'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर ये यात्रा कर रहे हैं, तो एनआरसी तो पहले ही नीतीश कुमार ने कह दिया है कि बिहार में लागू नहीं होगा. गुलाम रसूल ने यह भी कहा कि तेजस्वी अपनी यात्रा में ये बताएं कि 15 साल के आरजेडी शासन में उर्दू टीचर की कितनी बहाली हुई. मदरसों को कितना अनुदान दिया गया वो भी बताएं.
ये भी पढ़ेंः नीतीश कुमार की जरूरत बन गए हैं pk! रणनीति के तहत कर रहे हैं BJP पर वार
बलियावी ने की जातीय जनगणना की मांग
एनपीआर को लेकर गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि हमलोग मांग करते हैं कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. तब जाकर भारत की सही रिपोर्ट मिलेगी. गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि तेजस्वी यादव यात्रा पर तो जा रहे हैं, लेकिन पहले अपने स्वजातीय लोगों को रोड पर उतारे, उनके अपने ही लोग खिसक गए हैं.