पटनाः खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के मंत्री मदन साहनी ने दावा किया है कि बिहार आये सभी प्रवासी मजदूरों को राशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपदा विभाग से प्रवासी मजदूरों का जो लिस्ट दिया गया है, उसे जिले में भेज दिया गया है. उसके सत्यापन के बाद प्रवासी मजदूरों को राशन दिया जाएगा.
राशन कार्ड नहीं होने पर भी मिलेगा राशन
मंत्री मदन साहनी ने कहा कि कई प्रवासी ऐसे हैं जिनका नाम राशन कार्ड पर पहले से है. इसको लेकर ही सत्यापन चल रहा है. जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है या जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं है, उन्हें जल्द राशन दिया जाएगा.