बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'14 लाख से ज्यादा नए राशन कार्ड बने, 15 लाख और बनाने की तैयारी' - Ration cards are being made in Bihar

खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के मंत्री मदन साहनी ने कहा कि 14 लाख से ज्यादा नए राशन कार्ड बन चुके हैं, अभी 15 लाख लोगों का और राशन कार्ड बन रहा है.

patna
मदन साहनी, खाद्य उपभोक्ता मंत्री

By

Published : May 18, 2020, 7:32 PM IST

पटनाः खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के मंत्री मदन साहनी ने दावा किया है कि बिहार आये सभी प्रवासी मजदूरों को राशन दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपदा विभाग से प्रवासी मजदूरों का जो लिस्ट दिया गया है, उसे जिले में भेज दिया गया है. उसके सत्यापन के बाद प्रवासी मजदूरों को राशन दिया जाएगा.

राशन कार्ड नहीं होने पर भी मिलेगा राशन
मंत्री मदन साहनी ने कहा कि कई प्रवासी ऐसे हैं जिनका नाम राशन कार्ड पर पहले से है. इसको लेकर ही सत्यापन चल रहा है. जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है या जिनके पास राशन कार्ड भी नहीं है, उन्हें जल्द राशन दिया जाएगा.

बयान देते खाद्य एंव उपभोक्ता मंत्री मदन साहनी

ये भी पढ़ेंःबिहार के दलित विधायकों ने विधानसभा में आरक्षण के मुद्दे पर की बैठक, आगे की रणनीति की गई तैयार

'14 लाख से ज्यादा नए राशन कार्ड बने'
मदन साहनी ने कहा कि अभी तक 14 लाख से ज्यादा नया राशन कार्ड बन चुका है. उस पर भी राशन दिया जा रहा है. क्योंकि केंद्र ने उनलोगों को राशन देने की स्वीकृति भी दे दी है. उन्होंने कहा कि अभी 15 लाख लोगों का और राशन कार्ड बन रहा है. निश्चित तौर पर हम केंद्र से अनुरोध करेंगे कि उन्हें भी जल्द राशन उपलब्ध कराया जाए. क्योंकि वो इस योजना के हकदार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details