पटनाःबिहार में 48 घंटे में 33 लोगों की मौत जहरीली शराब (Poisonous Liquor) पीने से हो गई है. बिहार के बेतिया और गोपालगंज में शराब पीने से बीमार हुए लोगों का अभी इलाज चल रहा है. मामले को लेकर विपक्ष के सवालों से घिरने के बाद सरकार के उत्पाद मंत्री सुनील कुमार (Excise Minister Sunil Kumar) ने कहा कि जो सच्चाई है, सबके सामने है. छिपाने जैसी कोई बात नहीं है, कार्रवाई की जा रही है. वहीं, पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार (ADG Jitendra Singh Gangwar) ने बताया कि इस मामले में स्थानीय थाना इंचार्ज और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेःंजहरीली शराब से मौत पर बोली JDU- 'बिहार में शराबबंदी से माहौल बदला लेकिन कुछ लोग गड़बड़ी करते हैं'
बिहार सरकार के उत्पाद मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि अभी हमारे पास शराब से मौत होने की पुष्टि की रिपोर्ट नहीं आई है. लेकिन संभावना है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई होगी. स्थानीय प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट किया गया है. कार्रवाई की जा रही है. जो भी लोग इसमें शामिल होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है. विभाग सख्ती के साथ कार्रवाई करता आया है और आगे भी कार्रवाई होगी.
वहीं, पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार में कहा कि इन मामलों को पुलिस मुख्यालय ने गंभीरता से लिया है. स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना प्राप्त हुई है. उनके तरफ से घटनास्थल पर जाकर उसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. जिला पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक और स्थानीय प्रशासन मामले में गंभीरता से जांच कर रही है. सभी जिले में इस मामले में कांड दर्ज कर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पंचनामा तैयार किया जा रहा है. जो लोग भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.