बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और जगदानंद सिंह का बयान विपक्ष के लिए साबित होगा सायनाइड'- सुशील मोदी - Education Minister Chandra shekhar

सुशील मोदी ने रामचरितमानस को लेकर दिए गए चंद्रशेखर के बयान पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर के साथ ही जगदानंद सिंह का बयान विपक्ष के लिए सायनाइड साबित होगा.

सुशील मोदी का बड़ा बयान
सुशील मोदी का बड़ा बयान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 15, 2023, 7:56 PM IST

पटना:बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड के बयान को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर पर करारा हमला किया है. उन्होंने कहा कि जिस श्रीरामचरित मानस पर सदियों से राम-भक्त हिंदुओं की आस्था है, उस पर शिक्षा मंत्री का बार-बार अनर्गल बयान देना विपक्षी गठबंधन के सनातन धर्म विरोधी एजेंडे का हिस्सा है. हिम्मत है, तो मंत्री चंद्रशेखर किसी दूसरे धर्म ग्रंथ पर टिप्पणी करके देखें.

पढ़ें- Bihar News : 'रामचरितमानस में पोटैशियम साइनाइड'.. बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विवादित बयान

'जगदानंद और चंद्रशेखर के बयान महागठबंधन के लिए सायनाइड' : सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के इशारे पर जगदानंद और चंद्रशेखर ऐसे विद्वेषपूर्ण बयान दे रहे हैं. ये बयान बिहार में महागठबंधन के लिए ही सायनाइड साबित होंगे. सुशील कुमार मोदी कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि राजद का एक नेता तिलक लगाने वालों को 'देशद्रोही' बता रहा है, तो इनका एक मंत्री हिंदी दिवस पर हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण भक्तिकाव्य को पोटाशियम सायनाइड (विष) बता रहा है.

चंद्रशेखर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग: सुशील मोदी ने कहा कि संवैधानिक पद बैठे चंद्रशेखर के सार्वजनिक भाषणों की हेट-स्पीच हिस्ट्री को देखते हुए उन पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए और उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए. सुशील कुमार मोदी कहा कि देश के 14 लोकप्रिय टीवी एंकरों का बहिष्कार करने का विपक्षी गठबंधन का निर्णय बताता है कि कांग्रेस आज भी आपातकाल की मानसिकता में जी रही है.

"कांग्रेस, राजद, जदयू, टीएमसी, द्रमुक सहित 26- गैर-भाजपा दल यदि गलती से भी सत्ता में आ गए, तो प्रेस की आजादी खतरे में पड़ जाएगी. बार-बार लोकतंत्र और संविधान की दुहाई देने वाले लोग मीडिया के उस वर्ग के प्रति असहिष्णु हैं, जो इनसे असहमत है या इन्हें आईना दिखाता है."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details