बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'घुसपैठिए' वाले बयान पर सदन में भड़के संजय जायसवाल, कहा- माफी मांगे कांग्रेस नेता - congress leader

सोमवार को सदन की शुरुआत के बाद बीजेपी की ओर से इस मामले में हंगामा किया गया. भारतीय जनता पार्टी ने अधीर रंजन चौधरी के बयान पर ऐतराज जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताने पर कांग्रेस नेता से माफी की मांग की है.

जायसवाल
जायसवाल

By

Published : Dec 2, 2019, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/पटना: लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के ‘घुसपैठिए’ वाले बयान पर जबरदस्त हंगामा हुआ. इस बीच बिहार के पूर्वी चंपारण से सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने स्पीकर रमा देवी से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता सदन में माफी मांगे. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

सोमवार को सदन की शुरुआत के बाद बीजेपी की ओर से इस मामले में हंगामा किया गया. भारतीय जनता पार्टी, अधीर रंजन चौधरी पर हमलावर रही और उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताने पर माफी की मांग की है. बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने भी इस बाबत आवाज उठाई.

क्या बोले डॉ. संजय जायसवाल

कांग्रेस पर साधा निशाना
डॉ. जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता इस देश को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. इस देश में जो भी भारत का नागरिक है, उसे इस देश में रहने का अधिकार है. ये लोगों ने जानबूझ कर एक साजिश के तहत घुसपैठियों को बचाने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह जी के लिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.

सोनिया गांधी को घेरा
रोहिंग्या और दूसरे देश से आने वाले लोगों के लिए देश में बसाने के लिए कांग्रेस के लोग साजिश रच रहे हैं. जायसवाल ने कहा कि जिस तरह से इन लोगों ने एक विदेशी को अपना नेता बनाया है और एक साजिश के तहत ये लोग चाहते हैं कि घुसपैठियों को यहां बसाया जाए. इसलिए ये लोग विवाद बना रहे हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि वो सदन में माफी मांगे. जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की मजबूरी होगी कि वो एक विदेशी महिलाओं को अपना नेता चुनें, हमारी नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details