मुजफ्फरपुर:एसकेएमसीएच पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से पीड़ित बच्चों के हाल जाना. इसके बाद उन्होंने स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और अधिकारियों के साथ मीटिंग की. वहीं, हर्षवर्धन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बच्चों की मौत पर दुख प्रकट किया.
क्या बोले हर्षवर्धन:
- इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) को लेकर अधिकारियों से चर्चा की है.
- डॉक्टर और परिजनों से मैंने बातचीत की है, बच्चों की मौत पर मुझे दुख है.
- मैंने परिजनों के दुख दर्द को महसूस किया.
- ऐसे हालात दोबारा ना आए, इसके लिए दिशा निर्देश दिये हैं.
- पिछले कुछ सालों में ऐसे केस में काफी कमी आई थी.
- जिले में एईएस पर रिसर्च की जाएगी.
- एसकेएमसीएच को 100 बेड के आईसीयू की जरूरत
- अगले साल तक 100 बेड के आईसीयू का निर्माण होगा. एसकेएमसीएच में डॉ. हर्षवर्धन
बनेगा पेडियाट्रिक वार्ड
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने एक साल की टाइमलाइन दी है. भारत सरकार इसके लिए पूरा सपोर्ट करेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि 10 बेड का एक्सक्लूसिव पेडियाट्रिक आईसीयू बनाने का काम तेजी से किया जाएगा. इसके लिए निर्देश दिया गया है.