बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पास नहीं है कोई मुद्दा, बोल रही है चाइना और पाकिस्तान की भाषा -धर्मेंद्र प्रधान - dharmendra pradhan on congress

विधानसभा चुनाव में स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दे गूंज रहे हैं. चाइना को लेकर कांग्रेस के बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाइना और पाकिस्तान की भाषा बोल रही है.

statement of Dharmendra Pradhan on Congress regarding China issue
statement of Dharmendra Pradhan on Congress regarding China issue

By

Published : Oct 21, 2020, 9:35 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव में कई मुद्दों को लेकर सियासी पारा गर्म है. वहीं, नेताओं की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेताओं को देश विरोधी करार दिया.

कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. वो समाज में तनाव पैदा करना चाहती है. आज की कांग्रेस पार्टी आजादी के समय वाली कांग्रेस नहीं रह गई है. लेकिन कांग्रेस नेताओं को मान-मर्यादा का कुछ भी ख्याल रखना चाहिए . वो चाइना और पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं.-धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री

बिहार चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों की चर्चा
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों के अलावा राष्ट्रीय मुद्दे भी गूंज रहे हैं. वहीं, चीन पर कांग्रेस की ओर से दिए गए बयान से बीजेपी में नाराजगी है. इसी वजह से धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नेता लगातार चीनी अधिकारियों और राजनेताओं के संपर्क में रहते हैं. उन्हें तो ये पता होना चाहिए की सेना कब तक पीछे हटेगी.

पेश है रिपोर्ट

3 चरणों में चुनाव
बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. चुनाव में महज कुछ दिन बांकी बचे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 3 चरणों में होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को 71 सीटों के लिए होगा. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर को 94 सीटों के लिए और तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details