पटना: औरंगाबाद में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सख्त रुख अख्तियार किया है. उन्होंने बताया कि औरंगाबाद मामले में कुल 24 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
दअरसल, बुधवार को कोरोना जांच के लिए डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी की टीम औरंगाबाद के गोह थाना क्षेत्र के एकौनी गांव गयी थी. लेकिन डॉक्टरों की टीम को देखते ही ग्रामीण भड़क गए और उन्होंने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की पिटाई कर दी. सभी ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस बाबत पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है.
'किसी को नहीं छोड़ेंगे'
इस बाबत डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि आमलोग अज्ञानता की वजह से इस तरह का कार्य कर रहे हैं. इस महामारी से जुड़े लोगों पर कोई भी व्यक्ति अगर हमला करता है, तो पुलिस उसे छोड़ेगी नहीं. उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि औरंगाबाद की घटना निंदनीय है. 25 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. साथ ही गुंडा रजिस्टर में उनके नाम को भी दर्ज करवाया गया है.