बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिया की गिरफ्तारी पर गदगद हुए DGP गुप्तेश्वर पांडेय, बताया इसे देश की जनता की जीत - patna news

एनसीबी ने पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रतिक्रिया दी है. गुप्तेश्वर पांडेय ने रिया पर कसे गये शिकंजे को देश की जनता की जीत करार दिया है.

DGP गुप्तेश्वर पांडेय
DGP गुप्तेश्वर पांडेय

By

Published : Sep 8, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 6:41 PM IST

पटना : ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. एनसीबी तीन दिनों से लगातार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी. मामले में रिया चक्रवर्ती ने कबूला था कि वो अपने भाई शोविक से ड्रग्स मंगवाती थी. उनके तमाम बयानों को आधार मानकर एनसीबी ने कार्रवाई की है. इसपर बिहार पुलिस डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रिया की गिरफ्तारी से बिहार समेत देश की जनता में काफी खुशी देखने को मिल रही है. ऐसे में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की मानें, तो सत्य की जीत हुई है. डीजीपी पांडेय ने कहा कि बिहार पुलिस ने अपने स्तर से जो भी जांच की थी, उसकी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी गई है. जांच के दौरान क्या कुछ मिला था, यह मीडिया के सामने नहीं बता सकते हैं.

पटना से राहुल की रिपोर्ट

'ड्रग्स कनेक्शन मिला तो बिहार आ सकती है एनसीबी'
गिरफ्तारी के बाद क्या रिया चक्रवर्ती को बिहार लाया जा सकता है. इस सवाल पर जवाब देते हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बिहार आने की कोई मामला नहीं है. क्योंकि अब जांच बिहार पुलिस नहीं कर रही है. अगर रिया चक्रवर्ती का ड्रग्स कनेक्शन मिलता है, तो एनसीबी बिहार आ सकती है.

होगा पूरे मामले का खुलासा-डीजीपी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैं शुरू से ही कह रहा हूं और पूरा देश भी जानता है कि सुशांत सिंह मामले में कुछ ना कुछ जरूर मिस्ट्री है. जो भी कुछ छिपाया जा रहा है, वो अब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले को आत्महत्या का कहानी बनाया गया. यह इतना आसान नहीं था.

पढ़ें, पल पल की अपडेट: सुशांत केस Live पर

रिया से नहीं है व्यक्तिगत दुश्मनी- डीजीपी
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की मानें तो बिहार पुलिस और मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं है, सभी लोग चाहते हैं कि यह मामला खुले और सभी दोषी लोग पकड़े जाएं. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि रिया चक्रवर्ती से मेरी कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है.

Last Updated : Sep 8, 2020, 6:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details