पटना: राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. समीक्षा बैठक की जानकारी देते हुए अपर गृह सचिव अमीर सुबहानी ने बताया कि सीएम नीतीश ने सख्त पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं. बैठक में पुलिस वालों को मैनुअल बनाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, डीजीपी ने भी इस बैठक के मुख्य बिंदुओं के बारे में बताया.
'एसी में बैठने से नहीं चलेगा काम, महीने में 10 दिन IG और DIG फील्ड में करें कैम्प' - cm nitish
बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने एक उच्चस्तरीय बैठक की. यह बैठक एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की गई. बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी, होम सेक्रेटरी, एडीजी, आईजी मुख्यालय स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.
dgp
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बैठक में सीएम नीतीश के दिए गए निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि विधि व्यवस्था और अनुसंधान में अलग-अलग पुलिस टीम काम करेगी. डीजीपी ने कहा कि बैठक में सीएम ने निर्देश दिया है कि महीने में 10 दिन आईजी और डीआईजी फील्ड में रहेंगे.
सीएम ने दिए ये निर्देश...
- अपराध के मामले में मुजफ्फरपुर और पटना जिला सबसे ज्यादा संवेदनशील.
- पटना के सभी 11 अनुमंडल में अलग-अलग एडीजी को प्रभार दिए जाएंगे. ये निरीक्षण पर रहेंगे.
- सीसीटीवी की भी समीक्षा डीजी टीम करेगी.
- सीवान की महिला पुलिस की मौत के मामले में डीजीपी का बयान- मुझे जांच और अपडेट जानकारी नहीं है.
- डीजीपी ने कहा पटना में गश्ती करने वाली गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगेगा.
- पटना में क्राइम कंट्रोल को लेकर सीएम ने दिए सख्त निर्देश.
- डीजीपी ने बताया कि बिहार के थानों में एक लाख 40 हजार केस पेंडिंग हैं. उनके निपटारे की बात कही गई है.
- थाने से लेकर पुलिस मुख्यालय तक प्राथमिकता तय होगी.
- पटना शहर की पेट्रोलिंग का चार्ट डीजी टीम बनाएगी.
- जांच को विधि व्यवस्था से अलग किए जाने पर बात हुई.
Last Updated : Jun 7, 2019, 6:10 PM IST