पटना: सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुझे मुंबई जाने की कोई जरूरत नहीं है. मैं बिहार का डीजीपी हूं. कोई नहीं जानता था कि सुशांत सिंह राजपूत का सुसाइड केस इस तरह मोड़ लेगा. उन्होंने आगे कहा कि कि हम क्यों चाहेंगे कि सीबीआई को केस दिया जाए. ये तो पीड़ित परिवार पर निर्भर करता है.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लोगों का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ कुछ गलत हुआ है. लिहाजा, हम कार्रवाई कर रहे हैं. वहीं, पीड़ित परिवार यानी उनके पिता केके सिंह जी क्या चाहते हैं. उस दिशा में कार्रवाई होती है. एफआईआर पर लगे आरोपों के अनुसार बिहार पुलिस कार्रवाई कर रही है.
क्या बोले गुप्तेश्वर पांडेय डीजीपी पांडेय का पूरा स्टेटमेंट
- सुशांत सिंह राजपूत मामले पर बिहार के DGP की प्रेस कॉफ्रेंस
- मुंबई पुलिस पर आरोप लगाना सही नहीं : DGP
- मुंबई पुलिस प्रोफेशनल है, हमें उनसे उम्मीद है.
- बिहार पुलिस मदद के लिए ले रही है लीगल ओपिनियन.
- हमलोग सबूत के आधार पर काम करते है.
- रिया चक्रवर्ती के ऊपर लगे आरोप पर बिहार पुलिस अनुसंधान कर रही है.
- बिहार पुलिस के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं हुआ है.
- मुंबई पुलिस बिहार पुलिस का सहयोग कर रही है.
- हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले.
- पब्लिक सच जानना चाहती है. उन्हें लगता है कि कुछ गलत है. जिसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.
- सुशांत सिंह राजपूत के पिता यानी पीड़ित परिवार के अनुसार कार्रवाई होती है.
- सीबीआई के लिए हम पहल नहीं कर सकते.
- सुशांत सिंह राजपूत बिहार का बेटा नहीं, देश का बेटा है.
बगैर सजा-ए-गुनाह के रुक भी नहीं सकते!'
इससे पहले, गुप्तेश्वर पांडे ने अपने ट्वीट में लिखा- 'हम थके भी नहीं हैं,औ’ झुक भी नहीं सकते ! बग़ैर सजा-ए-गुनाह के रुक भी नहीं सकते !! जुल्मी को सज़ा-ए-हवस न मिले जब तक ! ज़िद है मंज़िल से अब हम चूक नहीं सकते !!'